प्याज की ढुलाई के आड़ में करीब 1.50 करोड की अफीम बरामद


>> जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई 


>>बरामद किए गए अफीम की बाजार कीमत करीब 1.50 करोड रुपए


>>ऑपरेशन क्लीन हाईवे के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला जयपुर ग्रामीण की बड़ी कार्रवाई


>>थाना मनोहरपुर में नाकाबंदी के दौरान प्याज की ढुलाई के आड़ में करीब 77 कि.ग्रा. अफीम व 250 ग्राम गांजा बरामद


(जाफ़र खान की रिपोर्ट) 


मनोहरपुर (जयपुर) । पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि हाईवे पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। ऑपरेशन हाईवे क्लीन के तहत समस्त सेक्टर प्रभारियों को सख्त नाकाबंदी व तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। अति पुलिस अधीक्षक कोटपुतली भरत लाल मीणा आरपीएस द्वारा निर्देशों की पालना हेतु समस्त पदाधिकारी व थानाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


थाना अधिकारी मनोहरपुर श्री रामस्वरूप बेरवा द्वारा मनोहरपुर टोल प्लाजा पर नाकाबंदी शुरू की गई। दौराने नाकाबंदी जाप्ते में लीलाधर हैड कानि 389 द्वारा एक कैंटर को संदेह के आधार पर रुकवाने की कोशिश की कैंटर चालक ने नाकाबंदी स्थल से भागने की कोशिश की जिसे रुकवाया गया। मौके से खलासी जिसका नाम अभिषेक निवासी बिहार बताया गया फरार हो गया।


मौके से कैंटर को सघन रूप से चेक किया गया, तो कैंटर की ड्राइविंग सीट के नीचे 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ व कैंटर में लगे हुए प्याज की बोरियां को खाली करवाकर कैंटर को चेक किया गया तो केन्टर  केबिन के पीछे एल्युमीनियम की चादर से एक छोटा केबिन बनाया हुआ मिला। जिसे पेंची की सहायता से जोड़ रखा था, पीछे खोलकर चेक किया गया तो उसमें पीले रंग के प्लास्टिक के पैकेट मिले जिन्हें चेक किया गया तो प्रत्येक पैकेट में अफीम का दूध पाया गया। ऐसे करीब 78 पैकेट उस छोटे चेंबर में छुपाए हुए मिले।


जिनका वजन किया गया तो करीब 77 किलो अफीम होना पाया गया, इस अवैध अफीम की कीमत बाज़ार में करीब 1.50 करोड रुपए आंकी गई है। इतनी बड़ी मात्रा में अफीम की बरामदगी जयपुर ग्रामीण में अभी तक नहीं हुई है। तस्कर कैंटर चालक रामूराम पुत्र कानाराम जाति जाट उम्र 52 साल निवासी गुढ़ा बिश्नोईयान थाना कुड़ी भगतासनी जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया व कैंटर नंबर RJ 21 GB 1239 को जप्त किया जाकर धारा 8/15,8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थाना अधिकारी विराटनगर राजेंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक के जिम्मे किया गया। मादक पदार्थों की  तस्करी में लिप्त गिरोह के अन्य सदस्यों तथा बरामद अफीम कहां से लाई जा रही थी, तथा कहां पर सप्लाई की जानी थी इसके बारे में गहराई से अनुसंधान किया जा रहा है।


इस समस्त कार्रवाई में हेड कानी. लीलाधर नं. 389 की भूमिका सराहनीय रही हैं। पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने उक्त हैड कानि. लीलाधर नं. 389 व टीम में शामिल सदस्यों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।