सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 नए कर्मचारी लगाए

(डे लाइफ डेस्क)


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 नए कर्मचारी लगाए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी राम सिंह जाट ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते मनोहरपुर चिकित्सालय में दो नर्सिंग स्टाफ दो लैब टेक्नीशियन एवं एक लैब असिस्टेंट की और नियुक्ति की गई है। 


सर्वर नहीं चलने से परेशान ई मित्र संचालक


मनोहरपुर (जयपुर)। लॉक डाउन के दौरान नॉन NFSA राशन कार्ड धारकों को सरकार ने ई मित्र के माध्यम से अस्थाई खाद्य  सूची में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन मांगे है लेकिन पिछले 10 दिनों से ई मित्र सर्वर डाउन होने की वजह से ई मित्र संचालक परेशान है इस पर शाहपुरा ई मित्र यूनियन उपाध्यक्ष रवि कुमार कुमावत ने एनालिस्ट कम प्रोग्रामर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग शाहपुरा को DOIT जयपुर के नाम से ज्ञापन दिया ई मित्र यूनियन उपाध्यक्ष रवि कुमार कुमावत ने बताया की पिछले 10 से नॉन NFSA व जन आधार कार्ड का सर्वर नहीं चल रहा है। इस वजह से न तो सभी ग्राहकों के आवेदन कर पाते है और न ही जन आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर जोड़ सकते इस कारण राशन डीलर द्वारा राशन वितरण में भी समस्या आ रही है। 


गाड़ी खरीद विवाद को लेकर दो गिरफ्तार


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर थाना पुलिस ने बुधवार को गाड़ी की खरीद-फरोख्त के मामले में झगड़ा कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रामस्वरूप बैरवा ने बताया कि बुरहानपुर निवासी हेमराज पुत्र गणपत लाल यादव ने अपनी एक गाड़ी शक्करगढ़ भीलवाड़ा निवासी रतन लाल सन ऑफ मोती मीणा को भेजी थी। जिसके पैसों को लेकर दोनों में आपस में विवाद चल रहा था। बुधवार को रतनलाल टाटा टेल्को  घासीपुरा में गाड़ी का काम करवा रहा था इसी दौरान दोनों पक्षों  मैं लेनदेन  की बात को लेकर विवाद हो गया सूचना पर थाना पुलिस के एसआई रमेश चंद्र मौके पर पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।