समाजसेवी डीके सोनी बैंक कर्मचारियों का सम्मान करते हुए
(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के सैयद बाबा मार्केट स्थित भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों का समाजसेवी, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष डी के सोनी के तत्वावधान में 'कोरोना योद्धा' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसबीआई बैंक में कार्यरत कोरोना योद्धा बैंक मैनेजर मनोज कुमार झा, उप प्रबंधक रोहित मीणा, सहायक प्रबंध नवीन, कैशियर राय चंद बैरवा, बैंक से अलग सेवा दे रहे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक कैलाश चंद यादव का माल्यार्पण कर, साफा बंधवाकर उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह कार्मिक कोरोना वायरस महामारी के दौरान चले लोकड़ाउन में भी लगातार ग्राहकों को बैंक सेवा प्रदान करते रहे। 3 माह तक लगातार बैंक आना और बैंक के ग्राहकों की सेवा करते रहना साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णतः पालना एवं ग्राहकों को कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए सेनेटराइज कर बैंक परिसर में प्रवेश करने के बारे में समझाइश करने के कारण बैंक कर्मियों का होंसला बढ़ाने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। इस समारोह में समाजसेवी विमल केशुका, सतीश सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।