योग मानव शरीर में नई ऊर्जा भर देता है : सोनी


daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष डी.के. सोनी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की वो प्राचिन विद्या हैं जो मानव शरीर को नई ऊर्जा से भर देता हैं यह शब्द सोनी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपस्तिथ लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। 


सोनी ने कहा कि इस संक्रमण काल में आप अपने स्वास्थ्य के साथ परिजनों के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत होंगे। सोनी ने कहा कि आइये हम सब मिलकर अपने जीवन मे नियमित रूप से योग को अपनायें, स्वस्थ जीवन की रचना करें एवं कोरोना रूपी राक्षक का डटकर मुकाबला करें। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर औषधालय केंद में योगाभ्यास किया गया। डॉ. मदन लाल शर्मा ने घर पर भी अपने करीबी व घर वालों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया।