ईद-उल-अजहा पर्व आज : नमाज सुबह 8.15 पर अदा की जाएगी
daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्रों में ईद-उल-अजहा पर्व शनिवार को मनाया जाएगा। ईद का त्योहार सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा। इस दौरान कस्बे की 9 मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी। मुस्लिम कायमखानी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सरदार खान चौहान व शाहिद चौहान ने बताया कि लोक डाउन के चलते ईद की नमाज एक मस्जिद में न होकर सभी 9 मस्जिदों में अदा की जाएगी। ईद की नमाज सुबह 8.15 बजे अदा की जाएगी।
इस दौरान लोग अपने घरों पर भी नमाज अदा करेंगे। लोक डाउन के चलते हर वर्ष निकलने वाली शाही इमाम की सवारी नहीं निकाली जाएगी व तोपचीवाड़ा में भरने वाला मेला भी स्थगित किया गया है। ईद के त्योहार को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में थानाप्रभारी के अध्यक्षता में मुस्लिम समुदाय के लोगो की बैठक का आयोजन कर ईद के त्योहार पर चर्चा की गई। ईद के त्योहार को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया जाएगा।