जरूरतमन्दों की मदद कर जन्मदिन मनाया


daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। त्रिवेणी धाम के संत राम रिछपाल दास, एवम पुजारी रघुनंदन दास महाराज के सानिध्य में त्रिवेणी धाम में भाजपा नेता पार्षद, एवं सैनी माली विकास संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सैनी ने अपने 48 वे जन्मदिन पर 48 जरूरतमंदो को 48 छाते सहित चप्पलों की जोड़ी, खाद्य सामग्री के किट और वृक्षारोपण कार्यक्रम में 48 पौधे लगा कर विशेष ढंग से मनाया।


इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति के जिला मंत्री नवरत्न चावला, भाजपा विराटनगर मीडिया प्रभारी विक्रम चौधरी, सुभाष शर्मा,विक्रम सैनी, समाजसेवी अमर सैनी, राहुल, जयराम सराधाना, एवं सुभाष मौजूद थे।