जुलाई का वेतन 31 जुलाई को दिलवाने की मांग

daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमावत, प्रदेश महामंत्री मोहम्मद यूसुफ क़ुरैशी व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद मेहराज ने जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक को पत्र लिखकर जुलाई 2020 माह का वेतन 31 जुलाई को दिलवाने की मांग की हैं। 


पत्र में लिखा है कि जयपुर डिस्कॉम के सभी कर्मचारियों ने दिनांक 1 अगस्त को ईद उल जुहा व 3 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व होने के कारण जुलाई माह का वेतन 31 जुलाई को दिलवाने की फेडरेशन से मांग की हैं। पत्र में सहानुभूति पूर्वक गौर करने की अपील की गई हैं।