जयपुर में चल रही जिला स्तरीय जन जागरूकता प्रदर्शनी में कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ-साथ कार्मिक सीख रहे है इम्यूनिटी बढाने का तरीका...
daylife.page
जयपुर। जिला स्तरीय प्रदर्शनी में कोरोना बचाव के लिए मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षणों की श्रृंखला के चौथे दिन महिला एवं बाल विकास विभाग एवं श्रम विभाग के कार्मिकों को कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। इससे पूर्व नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत, वन, शिक्षा विभाग आदि के कार्मिकों को यह प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिन कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया है वे मास्टर ट्रेनर्स बनकर अपने कार्य स्थलों एवं आस-पास के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
इस प्रकार आमजन के साथ-साथ विभिन्न विभागों के कार्मिक भी कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके सीख रहे हैं और सीखने के साथ ही खुद इन्हें अपनाते हुए दूसरों को भी इन तरीकों को अपनाने की सलाह दे रहे हैं। दो पारियों में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोरोना से बचाव के तरीके, राज्य सरकार द्वारा कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी के साथ-साथ इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। यह जानकारी सवाई मानसिंह अस्पताल के मास्टर ट्रेनर राजकुमार राजपाल एवं राधे लाल शर्मा द्वारा दी जा रही है।
इसके साथ-साथ वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीताराम शर्मा द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपाय एवं काढ़ा बनाने एवं उसके सेवन के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर प्रतिभागियों को काढ़ा बनाकर पिलाया भी गया। गौरतलब है कि दो पारियों में चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीन दर्जन विभागों के 180 से अधिक कार्मिक प्रशिक्षण प्राप्त कर मास्टर ट्रेनर बन अपने कार्यालयों में कोरोना से बचाव के उपायों की भी जानकारी प्रदान करेंगे।