पदोन्नति पर सोनी का स्वागत किया 


daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर) आल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाइज फेडरेशन इंटक के कोषाध्यक्ष व मीटर्स एन्ड प्रोडक्शन विंग जयपुर के यूडीसी मनीष सोनी को ओ. एस. बनने पर आल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लाइज फेडरेशन इंटक के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमावत, प्रदेश महामंत्री मोहम्मद यूसुफ क़ुरैशी, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद मेहराज, प्रदेश संगठन मंत्री चक्रवती शर्मा, अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, मनीष बैरवा, रमजान खान, अब्दुल हमीद खान आदि ने सोनी को मालाए पहनाकर स्वागत करते हुए बधाइयां दी हैं।