प्यासे की प्यास बुझाना पुण्य : गुर्जर


daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर के समाजसेवी महिपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि प्यासे लोगो की प्यास बुझाना पुण्य का कार्य हैं यह शब्द गुर्जर ने प्यासे राहगीरों की प्यास बुझाने के बाद उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे। 


गुर्जर ने कहा कि कोरोना कोविड 19 महामारी के चलते सभी स्थानों पर प्याऊ बन्द हो गई हैं। जिससे राहगीर परेशान हो रहे हैं, ऐसे में राहगीरों की प्यास बुझाना जरूरी हैं। 


इस अवसर पर  घनश्याम बुनकर, जगदीश गुर्जर, कानाराम गुर्जर, नाथु सिंह यादव, जितेन्द्र यादव, बालकिशन असवाल, रवि बेनीवाल, सुशील बेनीवाल, रवि भट्ट आदि उपस्थित थे।