रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया


daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वावधान में नयाबास में 10 जुलाई को आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को लेकर पदाधिकारियों ने कस्बे के अम्बेडकर नगर मोहल्ले में पोस्टर का विमोचन किया और युवाओं से जन सम्पर्क कर शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।


प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान युवा नेता शशिकांत बेनीवाल ने रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में भीम आर्मी शाहपुरा विधानसभा अध्यक्ष रणजीत कुमार मौर्य, पंचायत नयाबास महासचिव हरीश कांसोटिया, पंचायत नयाबास सोशल मीडिया प्रभारी देवेंद्र मौर्य, वार्ड पंच राजेंद्र बेनीवाल, वार्ड पंच रामजी लाल बेनीवाल, रवि बेनीवाल, मनीष बेनीवाल, दानाराम बेनीवाल, जयराम,  शंकर लाल, छगन बेनीवाल, अनिल कंसोटिया, विनोद खाजोतिया सहित कई समाजसेवी मौजूद थे।