स्वच्छता अभियान की निकली हवा, कचरे के ढेर से लोग परेशान


वैज्ञानिक पद्धति से कचरा निस्तारण की ग्रामीणों ने की मांग


daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर के निकटवर्ती बिदारा ग्राम में खोरी रोड स्थित पहाड़ी की तलहटी में नगरपालिका प्रशासन कचरा डाल रहा है तथा कचरे को रोजाना जलाने से उठने वाले धुआं से बिदारा, राजपुरा गांव सहित आसपास की ढाणियों के लोगों का प्रदूषण से जीना दुश्वार हो रहा है।


सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर, वार्ड पंच प्रभुदयाल बुनकर, धर्मपाल यादव,संतोष कुमार ने बताया कि शाहपुरा नगरपालिका पिछले तीन-चार साल से खोरी रोड पर पहाड़ी की तलहटी में बनी खदानों में कचरा डाला जा रहा है। नगरपालिका शहर को तो स्वच्छ बनाने में लगी हुई है, लेकिन गांवों की आबो हवा बिगाड़ने में लगी हुई है। यहां उक्त खदानें कचरे से भर गई है। अब कचरा उड़कर गांव में फैलने लगा है। कभी कभार तो नगरपालिका के सफाई कर्मचारी यहां पर मृत पशुओं को भी डाल जाते है।


यहां पर कचरे में रोजाना ही आग लगा दी जाती है जिससे कचरे से उठने वाला जहरीला धुआं बिदारा, राजपुरा ग्राम सहित आसपास की ढाणियों तक पहुंच जाता है। इससे लोगों को श्वांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। खोरी रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी धुएं से परेशानी उठानी पड़ती है। पहाड़ की तलहटी में मनरेगा श्रमिकों को जान हथली पर रखकर मजबूरी मे यहा कार्य करना पड रहा हैं।साथ ही बाहर उड़ने वाली  प्लास्टिक पॉलिटिनो को  जानवर खाने लगे हैं जिनसे उनकी दर्दनाक मौत भी होने लगी है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर पालिका प्रशासन द्वारा जल्द यह कचरा डालना बंद नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।


प्रातःकाल भ्रमण पर आने से कतराने लगे लोग


बिदारा के सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर, संतोष कुमार ने बताया कि खोरी रोड पर पहाड़ी की तलहटी में पहले कचरा नहीं डाला जाता था जिसके कारण बड़ी संख्या में सुबह एवं शाम को भ्रमण करने के लिए आते थे। जब से यहां पर कचरा डाला जाने लगा है तब से लोग इधर घूमने फिरने भी नहीं आते है। कचरे एवं यहां मृत पशुओं के शव डाल देने से दुर्गंध आती रहती है तथा श्वानों के झुंड बैठे रहते है। इससे काट खाने के डर के कारण लोग अलसुबह इधर आने से कतराते है। हवा के झोंके के साथ कचरा उठने से सड़क से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।