उपखंड अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए ज्ञापन

daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के बिशनगढ़ मोड पर सार्वजनिक भूमि मुख्य सड़क पर कुछ लोगों ने थडी रखकर अतिक्रमण कर लिया जिस से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध किया व शाहपुरा एसडीएम नरेंद्र मीणा को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की। 


उपखंड अधिकारी ने नायब तहसीलदार मनोहरपुर को  तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार  कस्बे के बिशनगढ़ मोड पर आम रास्ते की भूमि पर कुछ लोगों ने थड़ी रखकर व टीन लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। दिनांक 14 जुलाई को यहां जीतू नाम के व्यक्ति ने थडी रखकर आम रास्ते को ही अवरुद्ध कर दिया है।


जबकि इस भूमि पर सार्वजनिक बोरिंग व पानी की प्याऊ बनी हुई है। जिसके स्टार्टर को ठीक करने के लिए जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया है। यहां आम रास्ते में अतिक्रमण होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत को अवगत कराने पर पंचायत अतिक्रमण हटाने के लिए कहती है तो उस समय तो अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमण हटाने की बात स्वीकार कर लेते हैं, किंतु बाद में अतिक्रमण नहीं हटाते हैं। 


उन्होंने उपखंड अधिकारी से मांग की आम रास्ते की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने इस बाबत एक ज्ञापन भी उपखंड अधिकारी को सौंपा। जिसपर उपखंड अधिकारी  ने नायब तहसीलदार मनोहरपुर को शीघ्र अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। इस दौरान विमल मुद्गल, बाबूलाल, चंद्रमोहन, सूरजमल सहित कई लोग मौजूद रहे।


क्या कहते हैं नायब तहसीलदार?


नायब तहसीलदार मनोहरपुर कमलेश शर्मा का कहना है कि शीघ्र मौका निरीक्षण करवा कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।