विद्यार्थियों ने किया नाम रोशन


daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। दुष्यन्त विद्यापीठ सीनियर सैकण्डरी स्कूल मनोहरपुर के कला वर्ग सत्र 2020 में तीन विद्यार्थियों ने 91 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करके कीर्तिमान स्थापित किया। जिसमें जितेन्द्र यादव 93.20 प्रतिशत, पंकज यादव 91.20 प्रतिशत, अनिता गुर्जर 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त राज्यश्री यादव 88.80 प्रतिशत, पूजा यादव 87.80 प्रतिशत, लोकेश सैनी 86.80 प्रतिशत, सपना यादव 85.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। सभी विद्यार्थियों में 10 वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा के अंकों में जबरदस्त बढ़ोतरी की।


टाॅपर्स विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक सीताराम यादव प्रधानाचार्य अर्जुन लाल यादव व्याख्यता रोहिताश शर्मा, डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद यादव, बंशीधर गुर्जर, चतुर्भुज यादव, धर्मसिंह नटवाडिया, शंकर लाल यादव, मुकेश कुमावत, प्रहलाद गुर्जर आदि उपस्थित थे।