आम रास्ते में कीचड़ फैलने से लोगो ने किया पंचायत प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के अमन कॉलोनी में आम रास्ते के चारों तरफ कीचड़ फैला हुआ है। इससे नाराज ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। पंचायत में सरपंच के समय भी कई बार अवगत करवाने के बाद भी आम रास्ते की सफाई नहीं करवाई गई है। कई मकानों के बाहर कीचड़युक्त गन्दगी फैलने से ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है।
लोगों ने कहा कि बरसात में कीचड का और भी फैलाव हो जाता है। जिससे पूरे कॉलोनीवासी का हाल बुरा है। कॉलोनी में सड़क व नालियां नही बनने से ये कीचड़ फैल हुआ है। बरसात के समय तो लोगो को बहुत समस्या हो जाती हैं। सड़क व नालियां नही होने से लोगो ने अपने घरों के सामने खड्डा बना रखा हैं ताकि मकानों का पानी खड्डे में एकत्रित हो व पानी चारो तरफ न फैले, क्योंकि चारों ओर फैल रहे पानी से रस्ते की स्तिथ बेहद खराब हो जाती है। जिससे लोगों को रास्ते से वाहन व पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है।
लोगों ने पंचायत प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उन्होंने कहा अगर सफाई नहीं की गई तो हम पंचायत का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर मच्छरों का प्रकोप भी हैं बीमारी फैलने के डर से कॉलोनी वासी अत्यधिक चिंतित नजर आरहे हैं। इस अवसर पर शहजाद खान, जुम्मा अब्बासी, आमीन मनियार, मजीद अब्बासी, इब्राहीम मनियार आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।
क्या कहते हैं ग्राम विकास अधिकारी
विकास अधिकारी का कहना है की तोपचीवाड़ा में सफाई करने के बाद, सफाई प्रभारी श्योराम जाट को कहकर अमन कॉलोनी में कर्मचारियों द्वारा सफाई करवा दी जाएगी।
ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल जाट