आंगनबाड़ी केंद्र में किया वृक्षारोपण


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। हनुतपुरा ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम में बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में 11 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला शर्मा ने कहा कि महिला बाल विकास के विभागीय अधिकारियों ने अधिक से अधिक लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया था जिसके फलस्वरूप हर आंगनबाड़ी केंद्र में पौधे लगाकर बच्चों को पौधरोपण के प्रति जागरूक बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला शर्मा, हरली बुनकर, ओम प्रकाश शर्मा, राहुल चौधरी, नंदकिशोर शर्मा, पुष्पा जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद थे।