अमरपुरा ग्राम में राजकीय विद्यालय में हुआ पौधारोपण

हरियालो राजस्थान कार्यक्रम


मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम अमरपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका मनोरमा खंडेलवाल की अध्यक्षता व समाजसेवी जीएल यादव के मुख्य आतिथ्य में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न छायादार पौधे लगाए गए और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई। मुख्य अतिथि जीएल यादव ने युवाओं को पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने की अपील की। कार्यक्रम में ब्रह्म प्रकाश, देवेंद्र कुमार, नेमीचंद, सीताराम, श्याम लाल, बबलू , शैलेंद्र, मुकेश सोल्जर, श्रीराम यादव, कैलाश चंद आदि उपस्थित रहे।