जयपुर में हर गली-मोहल्ले तक पहुंच रहा कोविड से सावधानी का संदेश


जयपुर जिले में ई-रिक्शा द्वारा कोरोना सम्बन्धी ऑडियो संदेश का प्रचार-प्रसार जारी


http//daylife.page


जयपुर। जिला प्रशासन जयपुर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी क्षेत्र में 30 ई-रिक्शा के माध्यम से लगातार कोविड से सम्बन्धित ऑडियो जागरूकता संदेशों का प्रचार किया जा रहा है। शहर की संकरी गलियां से लेकर चौड़ी सड़कों तक और बाजारों से लेकर मोहल्ले-कॉलोनियों तक ये ई-रिक्शा हजारों किलोमीटर का सफर कर जागरूकता संदेश देते नजर आ रहे हैं। 


सीएमएचओ प्रथम के क्षेत्र में 20 अगस्त तक इन ई-रिक्शा माईकिंग के जरिए वीकेआई क्षेत्र, खासाकोठी क्षेत्र, भवानी निकेतन क्षेत्र, जनता कॉलोनी क्षेत्र, मुरलीपुरा क्षेत्र, चॉदपोल क्षेत्र और नारायण सिंह सर्किल आदि  क्षेत्रों में  एवं द्वितीय के क्षेत्र में सांगानेर, मानसरोवर, मालवीय नगर क्षेत्र, प्रताप नगर, दुर्गापुरा, झालाना डूंगरी और जगतपुरा क्षेत्र के अलावा शहर के विभिन्न स्थलों पर ई-रिक्शों द्वारा कोरोना संदेश का निरंतर प्रचार प्रसार कर आमजन को जागरूक किया जाएगा।



उल्लेखनीय है कि जिले में आमजन के जीवन को सुरक्षित रखने व कोरोना नियंत्रण एवं जागरूकता के लिये 30 जुलाई 2020 से ही ई-रिक्शों पर माईकिंग के माध्यम से कोरोना संदेश का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।  11 अगस्त से प्रतिदिवस 30 ई-रिक्शों के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आमजन को जागरूक किया जा रहा है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों में वार्ड एवं गलियों में आमजन को समझाया जा रहा है कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकले, घर से निकलते समय अपनें मुंह पर मास्क लगावें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नही जावें, दो गज की दूरी बनाये रखें, कोरोना से बचाव के लिये बार बार साबुन से हाथ धोएं तथा सैनेटाइजर का उपयोग करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि ऑडियो संदेशों के माध्यम से सभी व्यक्तियों से अन्य व्यक्तियों को भी कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए समझाने की अपील की जा रही है।