शाहपुरा में अदालत की नई बिल्डिंग के निर्माण की नींव रखी 


daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। नवीन स्टेडियम के पास (तमिया) कस्बा शाहपुरा (जयपुर) के नए परिसर के निर्माण की नींव जयपुर ग्रामीण के जिला एवं सेशन न्यायाधीश- सत्य नारायण व्यास, एडीजे 01- अश्विनी यादव, ए डी जे- 02 -रविकांत जिंदल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट - केदारनाथ, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट- विकास एचरा, न्यायिक मजिस्ट्रेट - हुक्मीचंद गहनोलिया, शाहपुरा के उप खंड अधिकारी - नरेंद्र मीणा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका-ऋषिराज, आदि अनेकों सरकारी व न्यायिक कर्मचारी, अधिकारीगण व बार के अधिकांश पदाधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्तागण सीताराम नौसादर, मनोज चौहान, बाल गोविंद सोनी, शिवकुमार शर्मा, मदन लाल जाट, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र, बाबूलाल जीतरवाल, रामसिंह, अरविंद चौधरी, गिरधारी लाल, दीपेंद्र भारद्वाज, नव नियुक्त अपर लोक अभियोजक (संख्या- 02) सोहन लाल नेनावात, मोहन सिंह शेखावत, राहुल नोसादार, बाबूलाल देवंदा, नरेश शर्मा, आदि अनेक अधिवक्तागण व स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में विधिवत धार्मिक पूजा करके रखी गई। 


इस अवसर पर जिला न्यायाधीश व अपर जिला न्यायाधीश के द्वारा वट वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के अंत में मिठाई व प्रसाद वितरित किया गयाI  सभी को न्यायिक अधिकारियों ने व अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को नव बिल्डिंग निर्माण की नीव लगने पर बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम के अंत में न्यायालय परिसर में बार रूम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती व न्यायाधीश सबीना  के द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कोरोना संबंधी दिशा निर्देशों व शोसियल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।