सुनें मुंशी प्रेमचंद का आवाज़.कॉम पर नया ऑडियो शो


daylife.com


मुम्बई। 2020 हिन्दी पॉडकास्ट ‘आवाज डॉट कॉम आवाज़.कॉम रोचक ऑडियो शो का एक मात्र मंच है। इस मंच पर आपको मनोरंजन जगत से लेकर धर्म और पुराण से संबंधित कई शो सुनने को मिलेंगे। इसी कड़ी आवाज़.कॉम का नया शो मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर उन्हीं की एक खूबसूरत रचना ‘सुभागी ‘पर तैयार किया गया है।


गौरतलब है कि हिंदी पॉडकास्ट आवाज़ डॉट कॉम सौ प्रतिशत नए और मनोरंजक शो का एक मात्र ऐसा मंच है जो अपने श्रोताओं के लिए लगातार विविधता भरे कॉन्टेंट लेकर आता रहा है। इसी कड़ी में प्रेमचंद जयंती के सुअवसर पर आवाज़ डॉट कॉम पर आप सुन सकेंगे एक विशेष कार्यक्रम सुभागी मुंशी प्रेमचंद लिखित गांव की एक भोलीभाली लड़की की कहानी है। इस कहानी में मुंशी प्रेमचंदजी ने पुरुष शासित समाज में एक नारी के आत्म मर्यादा के संघर्ष के बारे में बताया है। मुंशी प्रेमचंद जी जैसे बहुप्रचलित लेखक की इस मधुर व मर्मस्पर्शी कथा को ऑडियो शो के रूप में परवर्तित करना आवाज़.कॉम के लिए किसी श्रदांजलि देने से कम नहीं है। इस ऑडियो शो कि खास बात यह है कि ये पुराने समय के अलग अलग गानों को रिकॉर्ड करके तैयार किया गया है।


बड़ानगर नंदीरोल साल 2013 से लगातार इस तरह के प्रयास करता रहा है और अब आवाज़ डॉट कॉम पर वो इसे एक नयी ऊंचाई देने के लिए तैयार हैं। ‘बड़ानगर नंदीरोल’ रंगमंच संस्था के लगभग 22 कलाकारों की बेजोड़ मेहनत ने मिलकर यह शो बनाया हैए और बेहतरीन एडिटिंग एवं पैकेजिंग ने इस शो को और भी रोचक बना दिया है। मुंशी प्रेमचंद की 140वें जन्मदिन पर इस शो आवाज़.कॉम पर सुना जा सकता है। 


आवाज़.कॉम पर श्रोता लगभग 750 घंटे से ज्यादा के कार्यक्रम सुन सकते हैंए जिनकी भाषा और बोली को पॉडकास्ट की तर्ज़ पर तैयार किया गया है। इस मंच पर कॉमेडीए मनोरंजन, जीवन, शैलीए स्वास्थ्य, कहानियां, धार्मिक एवं पौराणिक कथाएं, बॉलीवुड कलाकारों से वार्तालाप और करियर जैसे कई श्रेणियों में कंटेंट ऍप और वेबसाइट पर उपलब्ध है और यह दोनों ही मंच उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त हैए जिसे उपभोक्ता बिना किसी रुकावट एवं विज्ञापन के सुन सकते हैं।


आवाज़.कॉम अपनी तरह का पहला ऐसा मंच हैए जहां आप अपने.अपने क्षेत्र में माहिर लोगों द्वारा तैयार कई शो को सुन सकेंगे। इस मंच पर उपलब्ध ऑडियो शो कई मशहूर लेखकों द्वारा लिखे गये हैं और उनके लिए आवाज़ कई प्रसिद्ध आरजे ने दी है। जहां आप पाएंगे मुंशी प्रेमचंद की और भी मधुर रचनाएं। आवाज़.कॉम वेबसाइट और ऍप फिलहाल हिन्दी में उपलब्ध हैए जिसका उद्देश्य भारत में मौजूद करोड़ों हिन्दी भाषियों को उम्दा स्तर के रोचक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम उपलब्ध कराना है।