123 उपभोक्ताओं को नये विद्युत कनेक्शन दिए गए


मोहम्मद फरमान पठान


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शाहपुरा के अधिशाषी अभियन्ता टीएस राजावत के मुख्यातिथ्य व जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता आशीष डंगायच की अध्यक्षता तथा राजस्व अधिकारी विक्रम कुमार, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता राजेश महला, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चंदवाजी के कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह यादव, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खोरा लाड़खानी के कनिष्ठ अभियन्ता  दीपक मिश्रा के विशिष्ठ आतिथ्य में स्थानीय सहायक अभियंता कार्यालय परिसर में घरेलू विद्युत कनेक्शन शिविर का आयोजन किया गया। 


जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जयपुर के अधीक्षण अभियन्ता (जेपीडीसी) हरिओम शर्मा ने शिविर में शिरकत कर शिविर का जायजा लिया।सहायक अभियंता श्रीमान आशीष डंगायच साहब ने बताया कि सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक शिविर लगा जिसमे 123 नये उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए गए। उन्होंने बताया कि शिविर में जिन आवेदकों ने पूर्व में मांग पत्र की राशि जमा करवा दी थी उन उपभोक्ताओं को हाथों-हाथ सर्विस लाइन में मीटर लगा कर कनेक्शन जारी किए गए और जिन उपभोक्ताओं को मांग पत्र जारी किए जा चुके हैं उनकी राशि जमा कर कनेक्शन जारी किए गए। शिविर में नए कनेक्शन के लिए पत्रावली भी जमा की गई हैं। 


शिविर में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना की गई। इस अवसर पर कर्मचारी नेता सुरेंद्र चोधरी, प्रकाश मोहनपुरिया, महिपाल पोसवाल, मोहन चोधरी,  कार्यालय अधीक्षक रामकिशन मीणा, खुशबू देवतवाल, पूरण मल आर्य, हरीश शर्मा, राकेश चोधरी, रामावतार यादव, पप्पूराम गुर्जर,  सुभाष गुर्जर,  गणेश कुमार, मुकेश जाट, ग्यारसी लाल, जयसिंह गुर्जर, नरेंद्र यादव, कर्मचन्द, मनोज सैनी, जगदीश गुर्जर, महावीर प्रसाद चोहान, धूणी लाल प्रजापति आदि उपस्तिथ थे!