20 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जप्त दो गिरफ्तार


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 8 पर अवैध रूप से ले जाई जा रही 20 लाख रुपये की अंग्रेजी अवैध शराब जप्त कर दो अन्तर्राजीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसमे गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक एयर गन भी जप्त की है।


थानाप्रभारी रामस्वरूप बैरवा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने राष्ट्रीय राज मार्ग पर शराब के अवैध परिवहन को रोकने के सख्त आदेश दे रखे हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली रामकुमार कस्वा व पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा सुरेद्र कर्षिणीय व प्रोफेशनल आईपीएस बृजेश उपाध्याय के सुपरविजन में व थाना प्रभारी रामस्वरूप बेरवा के नेतृत्व में टीम गठित की हुई हैं। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कोटपुतली से जयपुर की तरफ एक नीले रंग की पिकअप जो बन्द बाड़ी केश वेन में अवैध शराब भरी हुई है। जिस पर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर स्थित मनोहरपुर पुलिया के पास थाना प्रभारी रामस्वरूप बैरवा, हैड कॉन्स्टेबल लीलाधर, कॉन्स्टेबल लेखराम, कॉस्टेबल राजेन्द्र की टीम द्वरा नाकाबन्दी की गई। इसी दौरान शहपुरा की ओर से नीले रंग की बन्द बॉडी केश वेन आती दिखाई दी। जिसको रोककर चेक किया गया तो उसमें अंग्रेजी ओलड़मोंक शराब 1848 बोतल व ऑफिसर चॉइस की 432 बोतल दोनो ब्रांडो की शराब कुल 2280 बोतल शराब मिली हैं। 


जिसको पुलिस ने जप्त कर झझर हरियाणा के विक्रम पुत्र ओमप्रकाश ब्राह्मण व राजीव कुमार पुत्र बलवन्त सिंह जाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक एयर गन भी जप्त की है। शराब तस्कर हरियाणा से फर्जी नम्बर की प्लेट लगाकर शराब ले जाते हैं वहां पर शराब बन्द होने के कारण महंगी दामो में बेचते हैं।