कचरे से जनता परेशान


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय ग्राम पंचायत मनोहरपुर प्रशासन की अनदेखी के कारण कचरा नही उठाया जा रहा हैं। जिससे जनता परेशान हो रही हैं। सैय्यद बाबा मार्केट में कचरा पड़ा हुआ हैं जिसको नहीं उठाया जा रहा हैं। भीन भिनाती हुई मक्खियां व मच्छरों और इसकी बदबू से दुकानदार तथा राहगीर परेशान हो रहे हैं। 


सैय्यद बाबा मार्केट के दुकानदारों ने कहा की कोरोना कोविड 19 की महामारी के चलते हुए पंचायत प्रशासन को अविलम्ब कचरा तिरपाल से ढक कर उठवाना चाहिए ताकि जगह-जगह पर कचरा नहीं गिरे और बीमारियों से जान सामान्य को बचाया जा सके। 


इनका कहना हैं


पंचायत को समय समय पर कचरा उठाते रहना चाहिए ताकि बीमारियों के फैलने का अंदेशा नही रहे। 


डीके सोनी
भामाशाह, मनोहरपुर


सफाई कर्मियों से कहकर अविल्बम कचरा उठवाने का प्रयास किया जाएगा। 
किशन लाल जाट
ग्राम विकास अधिकारी
ग्राम पंचायत मनोहरपुर