मोहम्मद फरमान पठान
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। नयाबास ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतें, यह शब्द चौधरी ने कोविड-19 पर जागरूकता हेतु पांच दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह में ग्राम पंचायत नयाबास मुख्यालय पर उपस्तिथ लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे।
चौधरी ने कहा कि मास्क लगाना अनिवार्य हैं, साबुन से हाथ धोना, गर्म पानी पीना, बिना काम घर से बाहर नही निकलना, नरेगा में कार्य करते समय 2 फिट की दूरी बनाकर अपना कार्य करे, विदेशी यात्रा करने से बचे, बाहर का खाना खाने से बचे, भीड़ भाड़ के स्थान पर जाने से बचे, सार्वजनिक स्थान पर फेस मास्क का उपयोग करे! कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतें। उन्होंने समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने के लिए शपथ दिलवाई। सभी प्रतिभागियों ने प्रतिज्ञा ली की रोजाना कम से कम 20 व्यक्तियों को जागरूक करेंगे।
इससे पूर्व में समापन समारोह का शुभारंभ अतिरिक्त विकास अधिकारी अर्जुन लाल सैनी व प्रशासक श्री अशोक कुमार मीणा ने मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्वलित करके किया। इस उपलक्ष्य पर डीआरजी कैलाश बुनकर, ग्राम पंचायत के समस्त कार्मिक, आंगन बाड़ी कर्मचारि,स्वच्छता ग्राही व ग्राम पंचायत के समाजसेवी नवयुवक उपस्थित रहे।