http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राज. प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मजीद मलिक कमांडो ने राज्यसभा संसद में पारित हुए कृषि विधेयक बिल पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत के किसान कृषि तकनीक में उभरती दुनिया है और अन्नदाता को जमीनी मालिकाना का पूर्ण अधिकार है। इस बिल से किसान मजबूत होगा। किसानों को मंडी दलालों के चुंगल से आज़ादी मिलेगी साथ ही डॉ. मलिक कमांडो ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा अन्नदाताओं (किसान) पर राजनीति करना बन्द करें। कांग्रेस जिस तरह देश में अराजकता का माहौल बना रही है वो बेहद शर्मनाक है। कृषि बिल पर संसद में जो घटना घटित की गई उपसभापति के प्रति वो शर्मसार व शर्मनाक हुई। विपक्ष के इस रवैये पर संसद की गरिमा तार-तार हुई है।