http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर की अनदेखी के कारण पंचायत द्वारा लगाई गई मर्करी लाइट दिन रात जलती रहती हैं। इनको कोई भी देखने वाला नहीं है। इससे पंचायत को नुकसान भी हो रहा हैं और दिन में लाइट के जलने जनता का भी भला नहीं हो पाता। साथ ही बिजली बचाओ की ताकीद करने वालों की पोल खोल रही है।