प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस नवाब मोहम्मद ख़लिक़
http//daylife.page
जयपुर। प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) के नवाब मोहम्मद ख़लिक़, पूर्व पार्षद ज़ाकिर खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि भवन एवं संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल जबसे राजस्थान में लॉकडाउन लगा है, 5 महीने से पूरे राजस्थान में बंद है, जिससे राजस्थान के श्रमिक लोगों को खाद्य सुरक्षा से वंचित रखा जा रहा है।
दूसरा श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृति से वंचित रखा जा रहा है। जब श्रमिक अधिकारी से बात की जाती है तो वह कहते हैं की बजट नहीं है। इसकी ऑनलाइन सुविधाएं भी बंद कर रखी है। नवाब मोहम्मद ख़लिक़ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि तुरंत प्रभाव से लागू करवाने के लिए आदेश जारी किये जाएँ ताकि लॉक डाउन से ग्रसित मजदूर परिवारों का भरण पोषण हो सके।