सरपंच प्रत्याशी इमामन बानो का कहना है मनोहरपुर कस्बे के सौन्दर्यकरण को आधुनिक एवं जनता की डिमांड अनुसार किया जाएगा
समीर अहमद की रिपोर्ट
http//daylife.page
मनोहरपुर से शाहपुरा पंचायत समिति में सरपंचों के चुनावों को लेकर तस्वीर साफ होती नज़र आ रही है। अब सरपंच पद पर ओबीसी की महिला को काबिज़ होना है। ऐसे में बहुत जननायकों के मंसूबे पर पानी फिर गया लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो वाकई जन मानस में सेवा के बूते अपनी पहचान कायम रखना चाहते है।
ऐसी ही एक शख्शियत है अल्लाउद्दीन खान पडियार पुत्र अन्नू खान पडियार मोहल्ला सारवान की पत्नी इमामन बानो मनोहरपुर सरपंच पद का चुनाव लड़ने का मानस बना चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह परिवार कर्तव्यनिष्ठ, परिश्रमी, ईमानदार व मिलनसार हैं। अल्लाउद्दीन खान पडियार युवाओं के काफी करीब है सबसे विनम्र मिलनसारिता रखने वाले पडियार को कस्बे के लोग आदर भाव से देखते है उनकी मिलनसारिता उन्हें एक दूसरे से जोड़े रखने में काफी सहायक सिद्ध हुई है!
अल्लाउद्दीन खान पडियार सरपंच प्रत्याशी पति
प्रमुख समस्याएं समाधान
गांधी चोक से हजरत सैय्यद लाल ख़ां बाबा मार्केट होते हुए बस स्टैंड तक अक्सर जाम लगना, बरसात के दिनों में सैय्यद बाबा मार्केट से लेकर बस स्टैंड तक गन्दा पानी एकत्रित होकर बस स्टैंड के पास वाली दुकानों में घुसना, बन्दरों के आतंक से जनता परेशान हैं, कुत्तों के काट खाने व इनकी संख्या अधिक से अधिक बढ़ रही हैं, धूलेश्वर कॉलेज के खेल मैदान में पानी भराव की गंभीर समस्या है जिसका समाधान किया जाना आवश्यक है इसके अलावा नाली निर्माण, सफाई, रोड़ लाइट जैसी समस्याएं बराबर ध्यान देने योग्य है।
इमामन बानो कहती है
डे लाइफ प्रतिनिधि से एक मुलाकात में श्रीमती इमामन बानो ने बताया कि हम 36 कौम के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं इस कस्बे मे सभी समाज, वर्गों के लोग निवास करते है हम उन सब की सेवा करने का जज्बा लेकर ही मैदान में आए हैं।
अल्लाउद्दीन खान पडियार ने कहा कि आसानी से उपलब्ध हो जाये वो ही असली जनसेवक होता है हम 24 घण्टे लोगो के बीच बैठते हैं मेरे दरवाजे आम अवाम के लिए हमेशा खुले रहते है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मनोहरपुर में विकास के वो छोटे-छोटे मुद्दे जो ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए अधिक महत्वपूर्ण हैं जिन पर मुख्य रूप से कार्य किया जाएगा-
@ सबसे पहले ग्राम पंचायत मनोहरपुर में साफ पेयजल व्यवस्था की पूर्ति को नियमित बनाना।
@ भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत में नालियों की उचित व्यवस्था की जावेगी व कचरे के निदान हेतु उचित व्यवस्था की जावेगी।
@ ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड, मोहल्लों में रोड लाइट की व्यवस्था कि जाएगी।
@ भारत सरकार व राजस्थान सरकार के द्वारा आने वाली सभी योजनाओं की जानकारी ग्राम पंचायत के समस्त ग्राम जन तक पहुंचाई जाएगी व इनका लाभ भी दिलवाया जाएगा।
@ स्टूडेंट और युवाओं के लिए निःशुल्क पुस्तकालय की व्यवस्था की जाएगी।
@ ग्राम पंचायत में जो भी हमारे वृद्धवस्था पेंशनधारी बुजुर्ग जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं तथा नि शक्तजन जिनको आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उनके लिए वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु उन्ही के घर पर भौतिक सत्यापन हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था की जाएगी।
@ आवारा गायों की देखभाल के लिए गऊशाला बनाई जाएगी।