मुरलीपुरा व धानोता में 58 लोगों के रेंडम सैंपल लिए 


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। मुरलीपुरा व धानोता में गत दिवस चिकित्सा विभाग की टीम ने 58 लोगो की कोरोना जांच के लिए रेंडम सैंपल लिए। बीसीएमओ डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि मुरलीपुरा ग्राम पंचायत में एक शिक्षक व एक आरएसी जवान के कोरोना पॉजिटिव आने पर पीएचसी हनुतपुरा की टीम ने डॉ दीपक देवंदा, पीएचएस सागरमल चौधरी, ओमप्रकाश, धर्म सिंह बाजिया व श्रवण पलसानिया की टीम में 25 लोगों व धानोता पीएचसी की टीम ने डॉ अमीचंद हरितवाल, याकूब खान, कैलाश सारण, कृष्ण सैनी, अभिमन्यु भिंडा व श्रवण पलसानिया की टीम ने धानोता कस्बे व ढाणियों में 33 लोगों के कोरोना जांच के सैंपल लिए गए।