http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत हनुतिया के राजस्व ग्राम तेजपुरा कि घूघलियावाली वाली राजकीय स्कूल में प्रशासक एवं ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल डोडवाडिया के मुख्य आतिथ्य में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।
डोडवाडिया ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण ही जीवन है इसे सुरक्षित एवं संरक्षित रखना प्रत्येक मानव का धर्म है। इस कार्यक्रम में हरित पाठशाला प्रभारी रामकरण मोहनपुरिया, शाला इंचार्ज बनवारी लाल बुनकर, धर्मेंद्र कुमार जाट, दिनेश कुमार शर्मा, सरिता यादव व अन्य स्कूल स्टाफ के साथ साथ वरिष्ठ ग्रामीण जन छितर मल बराला, ईश्वर देवंदा,सरदारमल निठारवाल,राजेंद्र कुमार बराला (उद्यान विभाग शाहपुरा), राजेंद्र कुमार पलसानिया, कन्हैयालाल निठारवाल,मालीराम पलसानिया, रामकरण चाहर, मुरलीधर पलसानिया, बद्री पूनिया व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।