फेनेस्टा ने रेवा में किया रीटेल का विस्तार  


http//daylife.page


रेवा। भारत के सबसे बड़े विंडो एवं डोर ब्राण्ड तथा इस सेगमेन्ट में मार्केट लीडर फेनेस्टा इण्डिया ने एक और शोरूम की ओपनिंग के साथ अपनी रीटेल मौजूदगी के विस्तार की घोषणा की है। यह एक्सक्लुज़िव शोरूम बोधा रोड़, एमआईजी 20, वार्ड संख्या7, रेवा- 486001 पर स्थित है और उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के यूपीवीसी विंडो और खिड़कियां उपलब्ध कराएगा।


इस नए शोरूम के लाॅन्च के मौके पर फेनेस्टा के बिजनेस हैड श्री साकेत जैन ने कहा, हमें गर्व है कि हम अपने ब्राण्ड की धरोहर को बनाए रखते हुए अपनी क्षमता के अनुसार उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं। यह शोरूम हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण चैनल है जो हमारे उत्पादों की गुणवत्ता, उत्कृष्ट सर्विस एवं ब्राण्ड विशेषज्ञता में उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ाएगा। ऐसा करने के लिए, फेनेस्टा प्रोडक्ट्स में इनोवेशन्स के साथ-साथ अपने षोरूमों की संख्या को निरंतर बढ़ा रहा है।


असंख्य डिज़ाइनों और स्टाइल्स में उपलब्ध हमारी खिड़कियों और दरवाज़ों का व्यापक पोर्टफोलियो उपभोक्ताओं को ढेरों विकल्प प्रदान करता है। फेनेस्टा उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करते हुए देश में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। इस लाॅन्च के साथ फेनेस्टा अपने मौजूदा एवं भावी उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाओं का अनुभव प्रदान करेगा। फेनेस्टा के शोरूम उपभोक्ताओं की पहुंच बढ़ाने तथा इसे मार्केट लीडर के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। भारत के यूपीवीसी विंडो एवं डोर उद्योग में तेज़ी से विकसित होते हुए, ब्राण्ड अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने तथा भविष्य में अपनी अग्रणी स्थिति को बरक़रार रखने के लिए प्रयासरत है।


उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, अब तक की हमारी यात्रा शानदार रही है और आने वाले सालों में हम भी लगातार विकास के लिए तैयार हैं। हमारी उग्र विपणन रणनीति, उत्पादों की व्यापक रेंज तथा दूसरे एवं तीसरे स्तर के शहरों में तेज़ी से रीटेल विस्तार के चलते हम अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे। हमने अपनी विस्तार रणनीति इस तरह से तैयार की है कि यह उपभोक्ताओं को उत्पादों के बारे में उचित जानकारी और खरीद का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान कर सके। इस मौके पर हम अपने सभी साझेदारों और उपभोक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं जिन्होंने हमारे कारोबार को कामयाबी की इस ऊँचाई तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया है। 


बोधा रोड़ पर स्थित फेनेस्टा का यह नया शोरूम विभिन्न डिज़ाइनों और रंगों में दरवाजों एवं खिड़कियों की व्यापक रेंज प्रस्तुत करेगा। इस लाॅन्च के साथ फेनेस्टा अब देष के 327 से अधिक शहरों में मौजूद है। फेनेस्टा भारत की एकमात्र कम्पनी है जो यूपीवीसी के निर्माण के से लेकर उत्पाद के इन्सटाॅलेषन एवं आफ्टर सेल्स सेवाओं तक पूरी आपूर्ति श्रृंखला का प्रबन्धन करती है। उत्पादों की रेंज को विशेष रूप से यूके एवं आॅस्ट्रिया में डिज़ाइन किया जाता है जो उपभोक्ताओं को आधुनिक शैली के बेहतरीन उत्पाद प्रदान करते हैं।


फेनेस्टा के उत्पादों को भारत के विविध एवं चरम जलवायु के अनुकूल बनाने के लिए हर कदम पर इनकी गुणवत्ता की कड़ी जांच की जाती है। फेनेस्टा के उत्पाद अपने खास फीचर्स जैसे नाॅइस इन्सुलेषन, रेन प्रूफ, डस्ट प्रूफ के साथ-साथ स्टाइलिष होने के लिए देष भर के अग्रणी बिल्डरों, आर्कीटेक्ट्स एवं इंटीरियर डिज़ाइनरों में बेहद लोकप्रिय हैं।


फेनेस्टा बिल्डिंग सिस्टम के बारे में
रु 7771 करोड़ के प्रतिष्ठत डीसीएम श्रीराम ग्रुप का एक भाग फेनेस्टा खिड़कियों और दरवाज़ों के लिए भारत का नम्बर 1 ब्राण्ड है। भारतीय बाज़ार के बारे में गहरी समझ, विविध क्षमताओं और विश्वस्तरीय प्रोद्यौगिकी के साथ यह 200,000 से अधिक घरांे में 2.5 मिलियन से ज़्यादा दरवाज़े और खिड़कियां इन्सटाॅल कर चुका है। फेनेस्टा ने यूपीवीसी खिड़कियां और दरवाज़े बनाए हैं जो भारतीय मौसम की चरम परिस्थितियों के लिए अनुकूल हैं। फेनेस्टा का मुख्यालय गुड़गांव में हैं और तकरीबन 327 शहरों में 200 से अधिक पार्टनर शोरूमों और सिग्नेचर स्टुडियोज़ के साथ सेल्स एवं सर्विस के क्षेत्र में इसकी सशक्त मौजूदगी है। फेनेस्टा उपभोक्ताओं को सही डिज़ाइन से लेकर साईट सर्वेक्षण, फैब्रिकेशन, डिलीवरी और इन्सटाॅलेशन तक सभी अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करता है। पूरी प्रक्रिया को हर परियोजनाओं के अनुसार अंजाम दिया जाता है। अपनी श्रेणी में अग्रणी होने के नाते फेनेस्टा व्यक्तिगत घरों से लेकर बड़े डेवलपर्स तक को अपनी सेवाएं प्रदान करता है।