http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी ने कहा कि पुरस्कार से उत्साह वर्द्धन होता हैं यह शब्द सोनी ने मुख्य अतिथि की हैसियत से सैय्यद बाबा मार्केट में आयोजित "पत्रकार पुरस्कार वितरण समारोह" में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे। सोनी ने कहा कि पत्रकार अपनी जान की बाजी लगाकर जनता तक खबरें पहुचाता हैं कोरोना काल में सभी लोग घरों में कैद थे ऐसे में भी पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बगैर पल पल की खबरें हम तक पहुचाते रहे। इसलिए इनका सम्मान करना बहुत जरूरी हैं।
समारोह के अध्यक्ष व भामाशाह हर सहाय चौधरी ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता हैं, पत्रकार के पास कुछ भी सुविधाएं नहीं होने पर भी समाचारों से जनता को रोजाना रूबरू करवाते हैं।
इस अवसर पर क्राइम रिपोर्टर सरिता सोनी, यूनिक टुडे समाचार पत्र के राजस्थान के ब्यूरोचीफ मोहम्मद नईम, पत्रकार एचएस चौधरी, जाफर खान लोहानी, मोहम्मद फरमान पठान, मोहसिन खान आदि को सम्मानित किया गया।
इस समारोह में समाजसेवी बाल किशन असवाल, बैंक मैनेजर राजू चौधरी, शंकर यादव, अब्दुल सत्तार खान मणियार, मुख्तियार मणियार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सरिता सोनी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।