शहीद बुनकर की पुण्यतिथि पर झलका परिवार का दर्द


http/daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम रामपुरा में स्थित कोबरा बटालियन शहीद मुकेश कुमार बुनकर के शहीद स्मारक स्थल पर गुरुवार को उनकी आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई।


इस दौरान शहीद पिता रामसहाय बुनकर, माता कमलादेवी, वीरांगना बीना देवी पुत्र ब्रजेश कुमार, भाई विकास बेटी मोनिका, ममता, ऋषिका परिवारजनों सहित ग्रामीणों ने शहीद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रामपुरा जोहड़े में मछलियों को भोजन, अलवर तिराया पर बंदरों को केले खिलाने, वृक्षारोपण, दिपक प्रज्वलित आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।


उपस्थित लोगों ने शहीद मुकेश कुमार बुनकर अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, मुकेश तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए जिससे कस्बा शहीद के नारों से गूंज उठा। इस दौरान अलकेश, भीमा राम, अमीचंद, मालीराम, बाबू लाल, सुनील, गजानंद, उमेश, कृष्ण, सागर आदि उपस्थित थे।


नक्सलियों से लोहा लेते वक्त शहीद हुए थे बुनकर


शहीद मुकेश कुमार बुनकर का 2007 में सीआरपीएफ में चयन हुआ था।वर्ष 2009 में अरुणाचल प्रदेश में चुनावी ड्यूटी के दौरान बूथ केंद्र पर नक्सलीयों ने  हमला कर पेटियां ले जाने का प्रयास किया। इस पर शहीद मुकेश कुमार बुनकर ने अपने साथियों के साथ नक्सलियों के छक्के छुड़ा दिए। उनकी जाबांजी को देखते हुए सीधा कोबरा बटालियन में चयन कर लिया गया। वर्ष 2012 में झारखंड के रांची में 50 नक्सलियों ने बटालियन पर हमला कर दिया नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद मुकेश के 4 गोलियां लगी फिर भी शहीद मुकेश ने चार नक्सलियों को मार गिराया । घायल मुकेश दिल्ली उपचार दौरान 8 दिन बाद 24 सितंबर 2012 को अमर हो गये। शहीद मुकेश बुनकर को केंद्र सरकार ने मरणोपरांत शौर्य वीरता मेडल से भी सम्मानित किया ।


शहीद परिवारजनों ने विभिन्न समस्याओं के शीध्र निस्तारण की मांग


शहीद पिता पूर्व सरपंच रामसहाय बुनकर,सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर ने बताया कि शहीद मुकेश कुमार बुनकर के नाम से विद्यालय नामांकरण, फर्जी सैनिक द्वारा हजारों रुपए व मूल दस्तावेजों को धोखाधड़ी कर ले जाने पर पुलिस कार्यवाही, निशुल्क रेल यात्रा पास जारी करने, शहीद पार्क की घोषणा, पेट्रोल पंप आवंटन, शहीद स्मृति स्थल का पट्टा जारी करने आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर शाहपुरा, विराटनगर विधायक, प्रदेश सैनिक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों को लिखित व मौखिक में अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है शहीद परिवारजनों ने शीघ्र समस्याओं के निराकरण करने की मांग की।


अधिकारी व जनप्रतिनिधि नहीं आए श्रद्धांजलि देने


24 सितंबर को प्रत्येक वर्ष बुनकर शहीद स्मारक पर शहीद मुकेश कुमार बुनकर की पुण्यतिथि मनाई जाती है गुरुवार को भी पुण्यतिथि मनाई गई लेकिन कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने नहीं आया।
यह जानकारी पूरण मल बुनकर ने दी हैं।