ज्ञान कुंज संसार चंद्र रोड़, जयपुर पर वरिष्ठ कांग्रेसियों की बैठक
http//daylife.page
जयपुर। देश और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के गिरते ग्राफ से वे कांग्रेसी लोग ज्यादा चिंतित हैं जिन्होंने कांग्रेस विचारधारा को हमेशा देश हित में माना है और वे आज भी कांग्रेस को समर्पित हैं। ज्ञान कुंज संसार चंद्र रोड़ पर वरिष्ठ कांग्रेसियों की एक बैठक रखी गई जिसमें संगठन के संदर्भ में चर्चा की गई। साथ ही प्रदेश की राजनीति एवं सरकार के कार्यों एवं संगठन के बारे में विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में अपने-अपने जज्बे से लबरेज़ कांग्रेस जन काफी दुःखी नज़र आए और अपने-अपने अंदाज में बात कही। लगता है शायद इन लोगों की पीड़ा को कोई कांग्रेस के बड़े नेता सुन नहीं रहे या नेता इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वे अपनी आवाज़ को वहां तक पहुंचाने के लिए रणनीति बनाते हुए भी सुने गए।
मीटिंग कोरोना महामारी को देखते हुए सीमित लोगों के लिए एवं सोशल डिस्टेंस, सेनेटाइजर एवं मास्क का ध्यान रखते हुए की गई। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी विजय पाल रस्तोगी, हाजी मोहम्मद उस्मान, विक्रम सिंह पंवार, अजय सक्सेना, मधु गुप्ता, कृष्ण कुमार शर्मा, जमील अहमद समाजसेवी, सद्दीक अहमद, मोहम्मद शफीक, नजमा कुरेशी, पप्पू लखेरा, मंजुल सैनी, खालिद मुराद, अमीन, मीनू तिवारी, नीरज कुमार मित्तल, अब्दुल वहीद, अब्बास एवं अनेक बुजुर्ग गणमान्य लोग मौजूद थे।