वस्त्र बैंक ने बच्चों के लिए कपड़े वितरण किए


जरूरतमंदों के लिए सार्थक हो रहा है “समर्पण वस्त्र बैंक”   


http//daylife.page 


जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा संचालित वस्त्र बैंक से चित्रकूट स्थित सत्य बाल आश्रम के बच्चों के लिए कपड़े जारी किये गए। सत्य बाल आश्रम के केयर टेकर राधेश्याम कुमावत को कपड़े संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने बच्चों की साइज़ के अनुसार जींस, पेंट, शर्ट, टी-शर्ट आदि के पैकेट बनाकर बच्चों की साइज़ के अनुसार भेंट किये।