अमीर खान शेख सरपंच व मुकेश सैनी उप सरपंच बने


http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत ताला के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन हुए जिसमे सरपंच पद के लिए आमिर खान शेख विजय घोषित हुए व मुकेश सैनी उपसरपंच के पद पर विजय हुए। इस्लाम खान ने बताया कि सरपंच शेख ने उपस्तिथ जनता का आभार प्रकट किया व इसको जनता की जीत बताते हुए कहा कि हम जनता के दुःख दर्द में हमेशा काम आते रहेंगे। ग्राम पंचायत के बाशिंदों ने विजय हुए सरपंच, उप सरपंच व वार्ड पंचों का भव्य स्वागत किया। जनता ने उनको मालाए पहनाकर साफा बंधवाया और मिठाई खुलाकर मुंह मीठा कराया।