चोरी  किया गया ट्रेलर बरामद


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। शंकर शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण के द्वारा हाईवे पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए व संपत्ति संबंधी अपराधों चोरी में बरामदगी के संबंध में चलाया अभियान के तहत समस्त सेक्टर प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं। अति पुलिस अधीक्षक कोटपुतली रामकुमार कस्बा आरपीएस द्वारा निर्देशों की पालना हेतु समस्त पदाधिकारी व थाना अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए निर्देशों की पालना में सुरेंद्र सिंह कृष्णय्या वरता अधिकारी वर्क शाहपुरा के निकटतम सुपर विजन रामस्वरूप थाना अधिकारी पुलिस थाना मनोहरपुर के नेतृत्व में थाना पर टीम गठित की गई। फायर का संक्षिप्त विवरण दिनांक 26 सितंबर को परिवादी मनोज कुमार शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 40 वर्ष निवासी सुरेंद्र मोहन हॉस्पिटल के पास शाहपुरा थाना शाहपुरा जिला जयपुर हाल टाटा रिपेयरिंग वर्कशॉप एसआर पेट्रोल पंप के पास खोजा वाला थाना मनोहरपुर जिला जयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपने नंबर आरजे 520 टाटा मोटर्स शॉप में कार्य कराकर दिनांक 25 सितंबर 2 को पीएम पर खड़ा किया था 2 घंटे पश्चात देखा तो नहीं मिला कोई अज्ञात चोर ट्रेलर को चुराकर ले गए। रिपोर्ट अभियोग संख्या 295 धारा 379 भारत सिम में पंजीबद्ध किया गया है।


उक्त ट्रेलर वह बदमाश की तलाशी मुस्तैदी से जारी थी। ट्रेलर बदमाश की तलाशी के लिए पड़ोसी जिले दोसा अलवर भिवाड़ी की व राजस्थान से लगते हुए महेंद्रगढ़ रेवाड़ी न्यू मेवात की पुलिस से आपसी समन्वय स्थापित किया गया। बदमाश द्वारा गाछीपुरा इलाका थाना मनोहरपुर से चुराए गए ट्रेलर को न्यू मेवात हरियाणा से 13 अक्टूबर को जप्त किया गया। 14 अक्टूबर को थाना मनोहरपुर लाया गया आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर हरियाणा से प्राप्त कर तफ्तीश कर अग्रिम कार्रवाई की जावेगी।