आर.एन. पारीक
http//daylife.page
घड़साना। दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला इस्तगासे के जरिए स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। थाना अधिकारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि गांव 3एसटीआर की रहने वाली सुमन पुत्री जगदीश नायक ने बताया है कि मेरी शादी आज से 9 साल पूर्व मोहनपुरा तहसील नोखा में रहने वाला सुशील कुमार पुत्र कुंभाराम जाति नायक के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। जिसमें मेरे पिताजी ने बढ़-चढ़कर शादी में दहेज भी दिया। शादी के कुछ माह तक ससुराल में ठीक ठाक रहा उसके बाद मेरे पति व मेरे ससुर, सास, जेट, जेठानी मुझे दहेज में सामान कम व 50 हजार रुपए नगदी नहीं लाने को लेकर परेशान करने लगे। जब उसकी मांग पूरी नहीं की गई तो मुझे घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।