धवली कार्यकारिणी द्वारा शंकर लाल डोडवाडिया का सम्मान


http//daylife.page  
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत धवली में आम चुनाव 2020 में नवगठित कार्यकारिणी में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती भूरी देवी सैनी की अगुवाई में समस्त कार्यकारिणी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल डोडवाडिया का माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार डोडवाडिया कर्त्तव्य निष्ठ, परिश्रमी ईमानदार और सदैव जनता का भला चाहते है। इससे खुश होकर कार्यकारिणी ने इनका सम्मान किया है। 


इस उपलक्ष्य पर उपसरपंच सीताराम जांगिड़, वार्ड पंच संजय कुमार सैनी, तीजा देवी, हंशा देवी बुनकर, रमेश चंद बुनकर, बीना शर्मा, देविसहाय कुम्हार, सोहन लाल प्रजापत, कालूराम मीणा, अर्चना प्रजापत, ममता सैनी, समाजसेवी नेमीचंद सैनी, हरिनारायण दरबार, मनीष कुमार, विनोद मीणा व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।