http//daylife.page
मनोहरपुर जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे सहित आसपास के मुस्लिम क्षेत्रो में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर्व विधिवत रस्म ओ रिवाज के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय ख़ुशी से झूम उठे, नये वस्त्र धारण कर इत्र की ख़ुशबू लगाकर जुम्मे की नमाज अदा की गई। इसके बाद में भारत देश की तरक़्क़ी व कोरोना महामारी के ख़ात्मे की दुआएं की गई। इसके बाद में मिलादुन्नबी कमेटी के द्वारा सलाम पढ़ी गई। सम्पूर्ण दिन व रात को इबादत का दौर चला मस्जिदों को सजाया गया वहीं कब्रस्तानों और दरगाहों में जाकर फूल पेश कर फातेहा पढ़ी गई। इधर एम. बी. ग्रुप की तरफ से 80 किलो खीर बनाकर सर्व समाज के बच्चों व बड़ो को वितरण की गई।
इस अवसर पर रमजान खान, मोइन खान सैय्यद, शाहरुख खान, सद्दाम खान, अफसार खान, इरफान खान, नाजिम खान, नोशाद खान, तमजिद खान, दिलशाद खान, हसन खान, शाहरुख खान, अरशद खान, शोएब खान, शाबिर खान, सलमान खान, शोएब खान, शाकिर खान आदि मौजूद थे।
हिन्दू भाइयों ने भी दी मुबारकबाद
समाज सेवी बी एस बेनीवाल, वार्डपंच रामेश्वर प्रसाद बुनकर, ओम प्रकाश चोधरी जिला प्रभारी पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ जिला जयपुर राजस्थान आदि ने भी मुस्लिम भाइयो को शुभकामनाएं दी हैं।