ईमानदारी का परिचय दिया


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। इस जमाने मे जहाँ पर कुछ रुपयों के लिए किसी की जान ले लेते हैं या अपना ईमान खराब कर लेते हैं। ऐसे दौर में रोड पर पड़े हुए एंड्रॉइड महंगे फोन को लौटा कर एक शिक्षक ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है। 


कस्बे की जानी मानी हस्ती शायर ए एच पठान बैंक में रुपए जमा करवा के आ रहे थे उसी दौरान जयपुर दिल्ली रोड स्थित टोल पर पठान का मोबाइल गिर गया। शाहपुरा से बिलोची की और जा रहे पुरुषोत्तम चौधरी की नजर मोबाइल पर पड़ी तो उन्होंने उसको उठा लिया और मोबाइल पर किसी के फोन आने का इन्तिज़ार करते रहे। जब पठान का फ़ोन आया तो चौधरी ने उनको अपने ग्राम बिलोची बुलवा लिया और तहक़ीक़ात के बाद में मोबाइल पठान के सुपुर्द कर दिया। पठान ने उनको इनाम के बतौर कुछ देना चाहा तो उन्होंने लेने से इंकार करते हुए कहा कि हम शिक्षक हैं। ये तो मेरा फ़र्ज़ था कि फोन को मालिक तक पहुचा सकूँ। 


उनके मित्रो ने बताया कि पहले भी चौधरी ने मोबाइल लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया हैं। ग्रामीण मनोज चौधरी, करण शर्मा व सुनील चौधरी आदि ने पुरुषोत्तम चौधरी संस्कृत वरिष्ठ अध्यक्ष अध्यापक का आभार व्यक्त किया और उनकी सराहना की।