तीन मुलजिम प्रोडक्शन वारंट पर, हरियाणा से गिरफ्तार
जाफ़र खान लोहानी की रिपोर्ट
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शंकर दत्त शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण के द्वारा हाईवे पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए व संपत्ति संबंधी अपराधों चोरी से बरामदगी के संबंध में चलाए अभियान के तहत समस्त सेक्टर प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। अति पुलिस अधीक्षक कोटपुतली रामकुमार कस्वां आरपीएस द्वारा निर्देशों की पालना हेतु समस्त अधिकारी व थाना अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त निर्देशों की पालना में सुरेंद्र सिंह वृत अधिकारी वृत शाहपुरा के निकटतम सुपरविजन रामस्वरूप थाना अधिकारी पुलिस थाना मनोहरपुर के नेतृत्व में थाना टीम गठित की गई।
26 सितंबर को परिवादी मनोज कुमार शर्मा ने थाने पर रिपोर्ट प्रस्तुत की के 25 सितंबर को टाटा मोटर्स एनएच 8 खोजा वाला पर ट्रेलर आरजे 52 जी ए 2070 को मोटर गैरेज से में ठीक करा कर खड़ा किया था टाटा मोटर्स के बाहर रोड पर दोपहर 2 बजे के लगभग खड़ा किया था 2 घंटे पैसा देगा तो कोई अज्ञात चोर ट्रेलर को चुराकर ले गए।जिस पर मुकदमा वह धारा भाग संख्या में पंची बंदी किया जाग गया नवल किशोर सैनी के नेतृत्व में चोरी किए गए ट्रेलर में मुलजिम की तलाश हेतु टीम गठित की गई टीम द्वारा इलाका थाना बगैर इलाका थाना कोटपूतली शाहपुरा भिवाड़ी हरियाणा स्थानों पर तलाश किया गया।
हरियाणा पुलिस से संपर्क कर चोरी किए गए ट्रेलर को मुलजिम की तलाश के संबंध में लगातार संपर्क बनाए रखा इस घटना में चुराए के ट्रेलर को हरियाणा पुलिस से लगातार संपर्क रखने पर चुराके हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या व धारा बाद संख्या व आर्म्स एक्ट 28 सितंबर को थाना सदर न्यू मेवात हरियाणा में पंजीबद्ध किया गया उनके कब्जे से थाना सदर नूह मेवात में 29 सितंबर को धारा 102 सीआरपीसी में जप्त किया गया था। जिसे 13 अक्टूबर को हरियाणा से जप्त किया गया मुलजिम राशिद और रसीद पुत्र इब्राहिम जाति में मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासी हत्या थाना बरसाना जिला मथुरा जुनेद उज्जैन गौरी पुत्र उस्मान जाती मुसलमान उम्र 27 वर्ष हरियाणा सलमान उसका पुत्र हसन मोहम्मद उम्र 25 वर्ष निवासी हर घड़ी थाना पिछोर जिला नो हरियाणा को न्यायालय एमजेएम साहब शाहपुरा के प्रोडक्ट प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर 20 अक्टूबर जिला कारागृह गुरुग्राम हरियाणा से प्राप्त कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।