गठवाडी से बाबू लाल मीणा दुबारा सरपंच बने


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत गठवाड़ी के सरपंच पद पर बाबू लाल मीणा दुबारा सरपंच बन गए हैं इससे गठवाड़ी ग्राम में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। ग्रामवासियो ने मीणा को मालाए पहनाई व सांफ़ा बंधवाकर मुंह मिठा करा के अपने कंधों पर उठा लिया और खुशी जाहिर करने लगे। मीणा ने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विकास कार्य मे अब और भी पंख लगेंगे।