आर. एन. पारीक
http//daylife.page
घड़साना। घड़साना कस्बे के नजदीक अनूपगढ़ रोड पर अग्रवाल रेस्टोरेंट के पास ट्रक बाइक की टक्कर से एक दंपति की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव 24 एएससी के रहने वाला लखविंदर सिंह पुत्र जरनैल सिंह व कुलदीप कौर जाति जट सिख गांव देसली में शादी समारोह में शामिल होकर अनूपगढ़ की तरफ जा रहे थे। घड़साना से कुछ ही दूरी पर अग्रवाल रेस्टोरेंट के पास पहुंचे तो पीछे से एक ट्रक आया और बाइक के टक्कर मार दी। बाइक पर लखविंदर सिंह उम्र 50 वर्ष व पत्नी कुलविंदर कौर उम्र 47 साथ में उनकी 4 साल की दोयती भी साथ थी। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि लखविंदर सिंह व कुलविंदर कौर की मौके पर ही मौत हो गई और बच्ची सड़क से कुछ दूरी पर गिरने से बची घायल हो गई। तीनों को 108 की सहायता से घड़साना राजकिय अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया बच्ची का इलाज चालू है। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक लापरवाही से चलाने के कारण चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इधर पुलिस ने दोनों मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।