http/daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत मनोहरपुर के वार्ड संख्या 20 के बाद नवनिर्वाचित वार्ड पंच किशन जिंदल ने कहा की जनता के सभी अरमान पूरे करूंगा, यह शब्द जिंदल ने उपस्थित वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि वार्ड में रोजाना कचरा उठाया जाएगा और रोजाना नालियों की सफाई करवाई जाएगी ईसी के साथ कस्बे के सौन्दर्यकरण में चार चांद लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे कस्बे में प्रत्येक विद्युत पोल पर एलईडी लाइटे व सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम वासियों की मदद के लिए मेरे घर के दरवाजे सदा खुले रहेंगे। उपस्थित वार्डवासियों ने ज़िन्दल का स्वागत करते हुए कहा कि हमे पूर्ण विश्वाश हैं कि आप जनता के अरमान पूरे करेंगे।