http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर डिस्कॉम शाहपुरा के अधिशासी अभियंता टी एस राजावत के मुख्यातिथि व जयपुर डिस्कॉम मनोहरपुर के सहायक अभियंता आशीष डंगायच की अध्यक्षता में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित "स्वेछिक भार वृद्धि घोषणा योजना" का समापन हुआ। राजावत साहब ने कहा की स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना योजना के अंतर्गत भार वृद्धि के लिए कृषि उपभोक्ताओं से कोई पेलनटी नहीं ली जाएगी केवल आवेदित बढ़े भार को धरोहर राशि ₹30 प्रति एचपी प्रतिमाह की दर से 2 माह के लिए उपभोक्ताओं के बिल में डेबिट कर भार वृद्धि का नियमितीकरण किया जाएगा। डंगायच साहब ने कहा की इस शिविर में 53 उपभोक्ताओं ने फार्म भरा हैं।
इस अवसर पर राजस्व अधिकारी विक्रम कुमार, मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता राजेश महला, चंदवाजी के कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह यादव, खोरा लाडखानी के कनिष्ठ अभियंता दीपक मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक रामकिशन मीणा, कर्मचारी नेता सुरेंद्र कुमार चौधरी, हरिशंकर शर्मा, प्रकाश मोहनपुरिया, महिपाल पोषवाल, मोहन लाल चोधरी, राकेश चोधरी, रामावतार यादव, कर्मचंद, मजदूर नेता अब्दुल अजीज लोहानी, खुशबू देवतवाल, सुदामा प्रजापति, गणेश कुमार आदि उपस्थित थे।