जयपुर, जोधपुर और कोटा में इंटक कार्यकर्ता कांग्रेस उम्मीदवारों का प्रचार करें : नवाब मोहम्मद खलीक


फाइल फोटो पीसीसी 


http//daylife.page


जयपुर। नगर निगम चुनाव 2020 में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेशाध्यक्ष नवाब मोहम्मद खलीक ने सभी प्रदेशाध्यक्षो को आदेश दिया है कि वे जयपुर, जोधपुर और कोटा में जाकर कांग्रेस उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार करे और उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा तादाद में जीता कर लाये। 


प्रदेशाध्यक्ष नवाब मोहम्मद खलीक ने बताया कि हम सभी राजस्थान के पदाधिकारियों ने मिलकर कांग्रेस को जिताने की रणनीति बनाई है। जिन जिलों में चुनाव हो रहे हैं, वहां अन्य जिलों के जिलाध्यक्ष (जहाँ चुनाव नहीं है), प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं असंख्य मजदूर कार्यकर्ता पहुंच कर कांग्रेस के उम्मीदवारों से राब्ता कायम कर उन्हें प्रचार प्रसार में सहयोग करके संगठन की ताकत कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने में लगाए। 


विशेष तौर पर जयपुर की नगर निगम ग्रेटर व हैरिटेज पर ध्यान देते हुए विधायकों एवं पर्यवेक्षों से आशा की है कि वे सही उम्मीदवारों का चयन कर सभी वार्डों में कांग्रेस की एकता कायम करने में सहयोग करे। यदि कोई असंतुष्ट सदस्य हो तो उससे बिना किसी ईगो के बातचीत कर मसले का हल समय रहते निकाले ताकि कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार जीत सके।