निर्मल गहलोत का सम्मान


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। उत्कर्ष क्लासेज के संस्थापक निर्मल गहलोत का स्वागत उनके खास साथी डा. दीपेन्द्र सन्तका के निर्देशन मे महालक्ष्मी चेम्बर, मनोहरपुर पर किया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गहलोत ने ऑनलाइन शिक्षा में अभूतपूर्व योगदान दिया है। जहां एक तरफ महंगी महंगी कोचिंग संस्थान है और जो बच्चे वहां कोचिंग नहीं ले पाते वो बच्चे इनके ऐप से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और प्रतियोगिता परीक्षाओं मैं सफल हो रहे हैं।


छात्राओं के लिए नि :शुल्क टेबलेट योजना चलाई है जिसके तहत 1000 छात्राओं को उनकी ऑनलाइन शिक्षा के लिए निशुल्क टेबलेट बाटे जा रहे हैं। इसके बाद नवनिर्वाचित वार्ड पंच मोहनलाल संतका का सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। इस दौरान महेश भारद्वाज, नवल बुटोल, सोहन बुटोल, विमल केशुका, अविनाश लाटा, सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रजापत तथा संस्कार ग्रुप के निदेशक राकेश  हलकारा आदी मौजुद रहे।