http//daylife.page
जयपुर। कोविड-19 जन-जागरुकता अभियान के तहत आरंभ हुये ‘नो मास्क नो एंट्री’ अभियान में बुधवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड मण्डल, जयपुर द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालवीय नगर में स्काउट गाइड की टीम द्वारा ई-रिक्शा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से आमजन को कोविड-19 से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्लोगन संदेश एवं वार्ता के माध्यम से आमजन को भी मास्क लगाने की समझाइश की।
ई-रिक्शा रैली स्थानीय संघ मुख्यालय, मालवीय नगर से प्रारम्भ होकर सत्कार शॉपिंग सेंटर से उपकार शॉपिंग सेंटर, सी ब्लॉक से प्रधान मार्ग, रेलवे लाईन के पास से होकर सेक्टर 10 अंडर पास, एम.एन. मॉर्डन पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय से होते हुये ब्रेन टॉवर, डी ब्लॉक से अमित भारद्वाज पेट्रोल पम्प से फोर्टीज हॉस्पिटल से जवाहर सर्किल से रेलवे अंडर पास से सब्जी मण्डी, सेक्टर 3 से स्थानीय संघ मुख्यालय, मालवीय नगर तक रैली निकाली गई एवं जन-जागरुकता का संदेश आमजन को दिया गया।