रतन लाल सांसी का कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर चयन 


http//daylife.page


जयपुर। धाकड़ स्पोर्ट्स अकादमी राजस्थान के निदेशक एवं एमेच्योर यूथ कबड्डी फेडरेशन के डिस्टिक सेक्रेट्री रमेश धाकड़ ने बताया कि 3 से 4 तारीख को विद्या कॉलेज  पालडी में राज्य स्तर टूर्नामेंट हुए उसमें अंडर-19 में रतन लाल सांसी का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया। रतन लाल सांसी 29 से 31  अक्टुबर को जयपुर में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में सीनियर कबड्डी टूर्नामेंट में राजस्थान का प्रतिनिधि करेंगे,लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी किशन मालावत ने कहा कि हमारे समाज मे प्रतिभा का नहीं है,गुदड़ी के लाल यहा भरे पड़े है। जरूरत है तो उन्हें सही दिशा देने की, यही प्रयास हमारी लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा किया जा रहा है।